खबर लहरिया राजनीति पकिस्तान में अमेरिकी हवाई हमला

पकिस्तान में अमेरिकी हवाई हमला

पकिस्तान में हंगू जिले के ताल इलाके में अमेरिकी चालक रहित विमानों ने हमला किया। आठ की मौत हो गई और पांच ज़ख्मी हुए। सुबह पांच बजे हमला हुआ।
हमले से एक दिन पहले ही विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा था कि अमरीका ने पकिस्तान को तालिबान के साथ सरकारी बातचीत के बीच हवाई हमले न करने का भरोसा दिया है। अमेरिका ने इससे पहले भी हमले किए हैं।
मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट कहा गया है कि ये हमले मानवाधिकारों के खिलाफ हैं।