खबर लहरिया राजनीति नौका दुर्घटना की सरकार ने मांगी माफी

नौका दुर्घटना की सरकार ने मांगी माफी

01-05-14 Desh Videsh - South Korea Prezसियोल, दक्षिण कोरिया। 16 अप्रैल को नौका डूबने के हादसे पर दक्षिण कोरिया देश की राष्ट्रपति पाक गुन ने जनता से माफी मांगी है। इस दुर्घटना में तीन सौ लोग मारे गए जिनमें से अधिकतर हाई स्कूल के बच्चे थे।
इसे देश के सबसे बुरे हाद्सों में से एक माना जा रहा है। हाद्से के दो हफ्ते बाद राष्ट्रपति ने कहा कि देश की पूरी सुरक्षा प्रणाली को मज़बूत बनने के लिए सरकार को काम करना होगा। वे बच्चों की याद में स्कूल के पास बने स्मारक पर भी पहुंचीं। सरकार पर आरोप है कि उसने वक्त रहते पर्याप्त मदद नहीं पहुंचाई। नौका के कप्तान पर आरोप है कि नौका डूबती देख वह लोगों को बचाने की बजाय खुद बच कर भाग गए। प्रधानमंत्री जांग हो वांग ने हाद्से की जि़म्मदारी लेते हुए राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंप दिया है।