खबर लहरिया छतरपुर नीर बढ़ा रहा पीर छतरपुर जिले के दऊअन टोला में

नीर बढ़ा रहा पीर छतरपुर जिले के दऊअन टोला में

छतरपुर जिले के दुऊअन टोला की लगभग 300 की आबादी में नीर बढ़ा रहा है पीर। एक ही नल होने से इस भीषण गर्मी की तपती धूप में एक बाल्टी पानी के लिए करना पड़ रहा है एक घंटे का इंतजार।

फूलमती यादव ने बताया कि दो किलोमीटर से पानी लाना पड़ता है। कुआँ भी सूख गये हैं। नल में बहुत देर में पानी आता है। मोहल्ले में एक ही नल है और टैंकर  भी नहीं आता है। ना ही सरकारी और ना ही प्राइवेट टैंकर आय। सरोज का कहना है कि पानी के वजह से कपड़ा बर्तन और जानवरों को पिलाने और हमारे नहाने के लिए। ये सारे काम रुके रह जाते हैं। विनीता ने बताया कि जानवरों के लिए ज्यादा पानी लाना पड़ता है, जिसमे बहुत परेशानी होती है। कमल का कहना है कि एक दिन में दस से बारह डिब्बे पानी भरतें हैं। इस्तेमाल तो बहुत होता है।

कार्यपालन यंत्री जिला छतरपुर के एस के जैन का कहना है कि इस समस्या का तत्काल निदान कराया जायेगा। उसका परीक्षण करके वहाँ एक नल और लगवा देंगें।

रिपोर्टर: नसरीन खातून

Published on May 23, 2018