खबर लहरिया वाराणसी नाव दुर्घटना में बीस लोगों के मरने की संभावना

नाव दुर्घटना में बीस लोगों के मरने की संभावना

varanasi-accident-banaras-53e104bb70d3b_exlstजिला वाराणसी और मिर्ज़ापुर। वाराणसी और मिर्ज़ापुर के बीच स्थित बेतवारा घाट पर 5 अगस्त को एक नाव दुर्घटना के बाद बीस लोग लापता थे। एक दिन बाद गंगा नदी से सात लाशें बरामद हुईं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन आयोग और पी.ए.सी. के कर्मी बाकी लाशों को बरामद करने के लिए कोशिशों में लगे हैं। दुर्घटना के बाद लोगों के रिश्तेदारों के लिए एक फोन हैल्पलाइन भी चालू की गई है। मौजूद अधिकारियों ने बताया कि नाव चलाने वाले और उसके सुपरवाइज़र के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई। दोनों लोगों को उनके हाल पर छोड़, अपनी जान बचाकर किनारे पहुंच गए थे।
सी.ओ. प्रदीप वर्मा ने बताया कि आपराधिक धाराएं 280 (लापरवाह ड्राइविंग), 282 (नाव को ओवरलोड कर देना), और 304 (बिना इरादे मानवहत्या) लगाई गई हैं। वाराणसी ए.डी.एम. एम.पी. सिंह ने कहा कि इस समय प्रशासन राहत कार्य पर ध्यान दे रहे हैं पर मामली की उचित जांच जल्द की जाएगी।