खबर लहरिया राजनीति नस्लीय भेदभाव भरा फैसला

नस्लीय भेदभाव भरा फैसला

27-11-14 Desh videsh - Ferguson (wiki)अमेरिका, फरग्यूसन। यहां फरग्यूसन शहर में इसी साल नौ अगस्त को 18 साल के एक अफ्रीकी लड़के को गोली मारने के मामले में आरोपी पुलिस अधिकारी डेरन विल्सन को वहां की अदालत ने 25 नवंबर को निर्दोष ठहराया है।
पुलिस अधिकारी की गोली से मारे गए अफ्रीकी लड़के माइकेल ब्राउन के मां और बाप ने इसे भेदभाव भरा फैसला बताया है। पुलिस अधिकारी को अदालत द्वारा निर्दोष ठहराए जाने पर 25 और 26 दिसंबर को अमेरिका के तेरह शहरों में प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के तरीकों को लेकर पुलिस के रवैए की आलोचना की जा रही है।
26 नवंबर को फरग्यूसन शहर में प्रदर्शन कर रही एक महिला को दिल का दौरा पड़ा। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए कहा, लेकिन पुलिस इसे अनदेखा कर लगातार रबड़ की गोलियों और और पानी की बौछारे करती रही। पुलिस ने चवालिस लोगों को गिरफ्तार किया। यह मुद्दा नस्लीय भेदभाव से जुड़ा है। ऐसा भेदभाव जिसमें कई देश दूसरे देशों के लोगों को उनके काले रंग, उनकी शारीरिक बनावट के आधार पर भेदभाव करते हैं।