खबर लहरिया वाराणसी नरेंद्र मोदी पहुंचे बनारस

नरेंद्र मोदी पहुंचे बनारस

06-11-14 Kshetriya Banaras - Modi in Banaras (web)बनारस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन बनारस में बिताए। पहले दिन राज्य के लालपुर में हथकरघा व्यापार केंद्र की स्थापना की। इसके लिए केंद्र की तरफ से एक सौ पचास करोड़ की सहायता दी गई। उसके बाद वह अराजीलाइन्स ब्लाक में पड़ने वाले गांव जयापुर गए। इस गांव को मोदी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है। मोदी ने गांव की प्रधान दुर्गा देवी के साथ मंच साझा किया। मोदी ने देश के सांसदों से अपने अपने राज्य के एक गांव को गोद लेकर उसे आदर्श ग्राम बनाने की योजना शुरू की है। इस गांव में ज़्यादातर पटेल और भूमिहारों की आबादी है। हालांकि इस गांव के चुने जाने पर विपक्षी पार्टियों का कहना है कि यहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का बोलबाला है। इसीलिए नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्त्ता तैयार करने के लिए यह गांव चुना है। इस पर मोदी ने कहा कि बनारस से उनकी दावेदारी तय होने के बाद उन्होंने पहली बार इस गांव का नाम एक दुर्घटना के संदर्भ में सुना था। इसलिए उन्होंने इस गांव को चुना। यह गांव बहुत पिछड़ा है। यहां न तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है न ही माध्यमिक विद्यालय, सार्वजनिक शौचालय और पीने के पानी की भी अच्छी व्यवस्था नहीं है। लेकिन जब मोदी इसके अभिभावक बन गए हैं तो गांव की किस्मत खुल सकती है।