खबर लहरिया अतिथि कॉलमिस्ट नरेंद्र मोदी की लहर में नहीं बह रहे समस्तीपुरवासी

नरेंद्र मोदी की लहर में नहीं बह रहे समस्तीपुरवासी

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर ज़िले की जनता पर नरेंद्र मोदी की लहर का कोई असर नहीं दिख रहा है। हालांकि सीधी टक्कर भाजपा की समर्थक पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के बीच ही है। जदयू से महेश्वर हजारी लोकसभा पद के उम्मीदवार हैं। पिछली बार भी समस्तीपुर से यही सांसद थे। इनके काम से जनता खुश है।
गांवों में सड़कों और स्कूल का विकास इन्हें गांव और दलित आबादी दोनों के वोट दिला सकता है। शहर और ऊंची जाति के लोग भी इन्हें पसंद करते हैं। लेकिन इनका वोट इन्हें पड़ेगा इस बात पर संदेह है। क्योंकि लोगों का कहना है कि लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय पार्टी को ही वोट देना चाहिए। अगर लोग राष्ट्रीय पार्टी के मुद्दे पर वोट डालते हैं तो भाजपा समर्थक पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार रामचंदर पासवान को ही देंगे। बावजूद इसके कि इनकी व्यक्तिगत छवि अच्छी नहीं है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय पार्टी भाजपा की समर्थक पार्टी राजद के नेता अशोक राम को वोट न मिलने के दो मजबूत कारण हैं। एक तो कांग्रेस पार्टी से जनता की नाराजगी दूसरी उनकी खुद की खराब छवि।

अमृता कुमारी