खबर लहरिया बुंदेलखंड नकल पर सख्ती से 4 दिन में 10लाख बच्चों ने छोड़ी दसवीं की परीक्षा

नकल पर सख्ती से 4 दिन में 10लाख बच्चों ने छोड़ी दसवीं की परीक्षा

साभार: विकिपीडिया

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल पर सख्ती की वजह से पिछले चार दिन में 10 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।
बोर्ड परीक्षा छोड़ने वालों में 6,24,473 हाईस्कूल जबकि 4,20,146 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं। इसमें गाजीपुर जिले से अब तक सबसे अधिक 64,858 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। अनुपस्थिति के मामले में दूसरे स्थान पर आजमगढ़ है, जहां 64,777 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आए। 61,620 परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति के साथ देवरिया प्रदेश के 75 जिलों में तीसरे स्थान पर है।
बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की अबतक की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में करीब 4 लाख 40 हजार अधिक हो चुकी है। यह स्थिति तब है जब अभी सिर्फ चार दिनों की परीक्षा ही हुई है। बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं 22 फरवरी और इंटरमीडिएट की 12 मार्च को समाप्त होंगी।
बता दें कि बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 66 लाख 37,018 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 36 लाख 55,691 और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 29 लाख 81,327 है।