खबर लहरिया मनोरंजन धोखा, बदला और देशभक्ति का मेल ‘रुस्तम’

धोखा, बदला और देशभक्ति का मेल ‘रुस्तम’

maxresdefault wwफिल्म: रुस्तम
निर्देशन: टीनू सुरेश देसाई
सितारें: अक्षय कुमार, इलियाना डी क्रूज ,ईशा गुप्ता

फिल्म की कहानी नौसेना के अफसर रुस्तम पावरी (अक्षय कुमार) की है जो अपनी पत्नी सिंथिया पावरी (इलियाना डी क्रूज) के साथ सुखद जिंदगी व्यतीत कर रहा होता है लेकिन एक दिन उसकी दुनिया झटके से बदल जाती है जब उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध उसके ही करीबी दोस्त विक्रम मखीजा (अर्जन बाजवा) के साथ हैं, इसके ठीक बाद तीन गोलियां चलती हैं और सबकुछ बदल जाता है, अब इस कत्ल का जिम्मेदार कौन है, इसमें सरकार का क्या योगदान होता है? और आखिरकार क्या नतीजा आता है, ये आपको फ़िल्म देख कर ही जानना पड़ेगा।
फिल्म को 1950 के दशक में दर्शाया गया है और उसी जमाने के हिसाब से ही संवाद और पटकथा लिखी गई है। कहानी कहने का अंदाज भी काफी अच्छा है। फ़िल्म का निर्देशन और फिल्मांकन लाजवाब है।
एक बार फिर से अक्षय कुमार ने साबित कर दिया है कि वो हरफनमौला खिलाड़ी कुमार होने के साथ-साथ उम्दा एक्टर हैं, और नौसेना के अफसर के रूप में लाजवाब दिखते हैं। वहीं इलियाना डी क्रूज, ईशा गुप्ता का किरदार भी काफी सहज है।
फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी लंबाई है, जिसे छोटा किया जाता तो फिल्म और भी ज्यादा बेहतर होती।
फिल्म का संगीत फिल्म के रिलीज से पहले ही हिट है और कहानी के साथ खूब जमता भी है।
अगर आप रहस्य और रोमांच से भरी कहानियां पसंद करते हैं तो इस फ़िल्म को देख सकते हैं।

रिपोर्ट- खबर लहिरया ब्यूरों