खबर लहरिया खेल धार्मिक मनमुटाव को भुलाने के लिए दिल्ली पुलिस ने आयोजित किया क्रिकेट मैच

धार्मिक मनमुटाव को भुलाने के लिए दिल्ली पुलिस ने आयोजित किया क्रिकेट मैच

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में पिछले दिनों बच्चों के आपसी झगड़े के बाद हुए पथराव के कारण इलाके में पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव को दूर करने के लिए एक अनूठी पहल की गई।

दिल्ली पुलिस ने स्थानीय अमन कमिटी के सदस्यों के साथ मिलकर 23 जुलाई की शाम एक दोस्ताना भरा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसमें सभी संप्रदायों के बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसके बाद में सभी बच्चों को डीसीपी पंकज कुमार सिंह ने मेडल भी बांटे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डीएनडी के पास चिल्ला यमुना खादर ग्राउंड में 23 जुलाई की शाम को इन मैचों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में त्रिलोकपुरी के 60 से ज्यादा बच्चे शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि मैच के लिए चार टीमें बनाई गईं थीं, जिनके बीच 12-12 ओवर के दो मैच हुए। इन टीमों में सभी संप्रदाय के लड़कों को शामिल किया गया, ताकि उनके बीच की कड़वाहट दूर हो सके और इलाके में अमन चैन कायम हो सके।

मैच खेलने वाली टीमों में 15 साल से लेकर 25 साल तक के लड़के शामिल थे। बड़ी तादाद में स्थानीय लोग भी इस आयोजन में शामिल हुए।