खबर लहरिया झाँसी दो हैंडपंप से झाँसी जिले का पूरा सिमिरियां गाँव भर रहा है पानी

दो हैंडपंप से झाँसी जिले का पूरा सिमिरियां गाँव भर रहा है पानी

जिला झांसी, ब्लाक बबीना, गांव सिमिरिया जल ही जीवन हे जल की रक्षा देश की सुरक्षा एसे बोहतई नारे हे लेकिन बिना पानी के जीवन कितनी परेशानी से भरो हे। सिमिरिया गांव में कुल छह हैण्डपम्प हे जिनमे से दो टूट गये दो सूख गये अब दो हैण्डपम्प हे जी से पूरो गांव पानी भरत।
आदमी जे हैण्डपम्प से लाइन लगा के पानी भरत और तो और रात में भी पानी भरबे को काम करत। पानी ज्यादा न मिलबे के कारन आदमी गंदे कुआ को पानी भी भरत।
सविता ने बताई के पानी तो न पीबे के लाने हे न खेतीपाती के लाने हम ओरे गरीब आदमी हे। काय से लेयाय।
कपूरी ने बताई के अगर एक दो हैण्डपम्प और लग जाए तो इते सुविधा हो जेहे। कुआ से भरत टेंकर आत नइया।
राम सिंह सहरिया प्रधान ने बताई के टेंकर अब कल से लग हे अब काम बंद हो गओ।
ए पी यादव अधिशाषी अभियंता जल निगम ने बताई के बबीना ब्लाक क्षेत्र में गर्मियन में हैण्डपम्प सूख जात बरसात में फिर चलन लगत। अब जल निगम एक बजट बना रओ माताटीला से बजट बना के बामे लगभग अन्ठावन गांव को सम्मलित करो गओ। जो काम होबे में कम से कम डेढ़ महीना लग हे।

रिपोर्टर- सफीना

23/05/2017 को प्रकाशित