खबर लहरिया खेल दिल्ली की झुग्गी से निकले धावक निसार अहमद उसेन बोल्ट के क्लब में हुए शामिल

दिल्ली की झुग्गी से निकले धावक निसार अहमद उसेन बोल्ट के क्लब में हुए शामिल

साभार: ट्विटर/राज्यवर्धन राठोर

16 साल के फर्राटेदार दौड़ने वाले निसार अहमद  जमैका की उड़ान भरने वाला है। वह उसेन क्लब में शामिल हो गये हैं और जल्द ही उसेन से मिलने वाले हैं. वहां निसार उसेन से प्रशिक्षण लेंगे.
निसार भारत के उन 13 खिलाड़ियों में शामिल हुए हैं, जिन्हें जमैका के किंगस्टन रेसर्स ट्रैक क्लब एक महीने का खास प्रशिक्षण देने के लिए ले जाया जा रहा है।
निसार कहते हैं, मैं बोल्ट से मिलने को बेकरार हूं। इस मुलाकात से मेरे ख्वाब पूरे करने के लिए मुझे और हौसला मिलेगा। यह और भी बड़ी बात है कि उनके मैदान में ही मुझे प्रशिक्षण मिलेगा।
निसार ने आगे कहा, कई फर्राटेदार दौड़ने वाले प्रशिक्षक हमें तैयार करेंगे और कई चैंपियंस से हमारी मुलाकात होगी। बस मैं बोल्ट से मिलने के लिए उत्सुक हूं, हम उन्हीं के मैदान में प्रशिक्षण के लिए जा रहे हैं। हम 13 बच्चे और 5 कोच जा रहे हैं।
बता दें कि देशभर से इन धावकों को प्रशिक्षण के लिए गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) जमैका ले जाती है। कंपनी हर साल इस स्पेशल ट्रेनिंग के लिए भारत से कुछ चैंपियंस को चुनती है।

इस खबर से जुड़ी पहली खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…