खबर लहरिया ताजा खबरें त्रिपुरा में भाजपा की जीत के बाद बीजेपी समर्थकों ने लेनिन की मूर्ति को तोड़ा

त्रिपुरा में भाजपा की जीत के बाद बीजेपी समर्थकों ने लेनिन की मूर्ति को तोड़ा

साभार: विकीमीडिया कॉमन्स

त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य के लगभग हर इलाके से तोड़फोड़, मारपीट और हिंसा की खबरें रही हैं।
साउथ त्रिपुरा जिले के बेलोनिया सबडिविज़न में बुलडोज़र की मदद से रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया गया।  इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगे।
त्रिपुरा के एसपी कमल चक्रवर्ती (पुलिस कंट्रोल) ने बताया कि बीजेपी समर्थकों ने बुलडोज़र की मदद से चौराहे पर लगी लेनिन की मूर्ति ढहा दी।  बीजेपी समर्थकों ने बुलडोज़र ड्राइवर को शराब पिलाकर इस घटना को अंजाम दिया।  फ़िलहाल पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है और बुलडोजर को सीज़ कर दिया है।
एसपी ने ये भी जानकारी दी कि बीजेपी की जीत के बाद से ही लगातार राज्य के अलगअलग हिस्सों से आगज़नी और हिंसा की ख़बरें रही हैं।  हालाँकि पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही है लेकिन इन घटनाओं की संख्या इतनी ज़्यादा है कि इसे कंट्रोल नहीं किया जा रहा है।