खबर लहरिया राजनीति तेजस एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी

तेजस एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी

साभार: केसलीक

22 मई को तेजस एक्सप्रेस को रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा हरी झंडी दिखाई गयी। यह ट्रेन एलईडी टीवी, वाईफाई, सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह मुंबई से गोवा के लिए रवाना की गयी।

इसका किराया शताब्दी ट्रेन से भी 20% ज्यादा है लेकिन इसकी स्पीड और सुविधाएं शानदार हैं। इस ट्रेन में इंफोटेनमेंट, वाई-फाई, आग और धूम्रपान का पता लगाने की सुविधा, चाय-कॉफी के लिए वेंडिंग मशीन जैसी कई आदि अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

तेजस एक्सप्रेस में ये होंगी सुविधाएं…

-इस ट्रेन में स्वचालित दरवाजे होंगे।

-मुंबई-गोवा मार्ग पर शुरू होने के बाद यह ट्रेन सेवा दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर भी शुरू की जा सकती है।

-ट्रेन में 56 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ एक अतिरिक्त एसी चेयर कार होगी और प्रत्येक बोगी में 78 सीट क्षमता के साथ 12 एसी चेयर कार होंगी।

-इस ट्रेन में यात्रियों को यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करने का विकल्प मिलेगा। तेजस एक्सप्रेस की अतिरिक्त श्रेणी का किराया भोजन के साथ 2,680 रुपये होगा।

-एसी चेयर कार का किराया भोजन के साथ 1,280 रुपये और बगैर भोजन के 1,155 रुपये तय किया गया है।

-इस ट्रेन में 19 डिब्बे हैं।

-ट्रेन में बायो वैक्यूम शौचालयों, टॉयलेट इंगेजमेंट बोर्ड, हैंड ड्रायर की सुविधा भी होगी।