खबर लहरिया ताजा खबरें तथाकथित भूख से मौत पर पोस्टमार्टम करना अनिवार्य

तथाकथित भूख से मौत पर पोस्टमार्टम करना अनिवार्य

साभार: पिक्साबे

खाद्य आपूर्ति विभाग ने तथाकथित भूख से मौत का मामला प्रकाश में आने पर संबंधित शव का अनिवार्य रूप से पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है।
खाद्य आपूर्ति सचिव अमिताभ कौशल द्वारा सभी डीसी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि राज्य में हाल के दिनों में समाचार पत्रों व मीडिया के विभिन्न माध्यमों से तथाकथित भूख से मौत की खबर आ रही है।
इस स्थिति में मृत व्यक्ति की मृत्यु के कारणों की अच्छी तरह से जांच पड़ताल जरूरी है। इसके लिए आवश्यक है कि भूख से मृत्यु की खबर प्रकाश में आने पर शव का अनिवार्य रूप से पोस्टमॉर्टम कराया जाए। साथ ही तथाकथित भूख से मौत की जांच अपर समाहर्ता स्तर के किसी पदाधिकारी से करायी जाए। साथ ही मंतव्य के साथ प्रतिवेदन विभाग को भेजा जाए।
बता दें, बीते दिनों चतरा में एक महिला की भूख से मौत की खबर आई थी। हालांकि पोस्टमॉर्टम के बाद महिला के पेट में लिक्विड पाया गया। महिला का बेटा शव को कंघे पर लेकर हॉस्पिटल पहुंचा था।