खबर लहरिया बुंदेलखंड ठण्ड से मौत का पहला मामला दर्ज हुआ है महोबा के चरखारी ब्लॉक के गुढा गाँव में

ठण्ड से मौत का पहला मामला दर्ज हुआ है महोबा के चरखारी ब्लॉक के गुढा गाँव में

जिला महोबा, ब्लाक चरखारी, गांव गुढ़ा में रेबे वाले किसान भानूप्रताप की ठण्ड के मारे 14 दिसम्बर को मौत हो गई। भानूप्रताप की अचानक मौत हो गई। परिवार वालिन ने पोस्टमार्टम के लाने लाश को भेज दओ। रिपोर्ट आबे के बाद परिवार वालिन को मुआवजा मिल हे।
जगराम ने बताई के सबेरे भानूप्रताप ने बताई के हमाई छाती में दर्द हो रओ तनक तनक तो हम ओरन ने कई के चाय पीलो सो सईं हो जेहे और बस बाके बाद टट्टी गओ उते से आओ सो बोलो के हम खेत तरफ देख याय तनक और बस उतई ख़त्म हो गओ।
सास चल रई ती आंख खुली ती हमे कछु समझ में नइ आओ सो चरखारी अस्पताल ले गए डॉक्टर ने कह दई के ख़तम हो गए। गुरी लाल भानूप्रताप के बाप ने बताई के शाम के खेत पे गये बियाई के टेम और ख़तम हो गओ।
सौरभ कुमार पांडेय तहसीलदार ने बताई के 14 दिसम्बर को मौत हो गई। रिपोर्ट आई ती के बाकी ठण्ड से मौत हो गई रिपोर्ट डी एम को भेज दइ।

रिपोर्टर- सरोज सेनी

19/12/2016 को प्रकाशित