खबर लहरिया खेल टेनिस खिलाड़ी पीवी सिंधु ने हार कर भी रचा इतिहास

टेनिस खिलाड़ी पीवी सिंधु ने हार कर भी रचा इतिहास

साभार: ट्विटर

भारतीय टेनिस खिलाड़ी पीवी सिंधु को बैडमिंटन के महिला सिंगल्स(एकल) के खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड नंबर वन ताइ जू यिंग से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद वह इतिहास रचने में कामयाब रहीं।

पीवी सिंधु एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली टेनिस खिलाड़ी बन गईं हैं। सिंधु को पहले गेम में 13-21 से हार मिली, हालांकि दूसरे गेम में उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन पार नहीं पा सकीं। इस गेम में उन्हें 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं, आज 10वें दिन भारत को अब तक तीन रजत और एक कांस्‍य पदक हासिल हुआ है। भारत ने तीरंदाजी में महिलाओं और पुरुषों की कंपाउंड टीम इवेंट में रजत पदक हासिल किए। दोनों ही वर्ग के मुकाबले में भारत को दक्षिण कोरिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।