खबर लहरिया झाँसी झांसी के सिमरावारी गांव में एक संस्था ने गरीब बच्चों के लिये स्कूल खुलवाया है

झांसी के सिमरावारी गांव में एक संस्था ने गरीब बच्चों के लिये स्कूल खुलवाया है

जिला झांसी, गांव सिमरावारी इते सिमरावारी में एक संस्था ने सम्राट अशोक महान सार्वजनिक जनसेवा के नाम से विद्यालय खुलवाओ जीमें सब समाज के बच्चा पढ़त हें। पांच तक बच्चन को निशुल्क शिक्षा दई जा रही।
वंदना अहिरवार छात्रा ने बताई के हम इते पढ़बे आत तो हमे अच्छो लगत और इते पढ़ाई भी अच्छी होत और रुपईया भी नई लगत।
पूजा ने बताई के हम इते दो महीना से पढ़बे आ रहे। और इते सब बिषय पढ़ाती हें मेडम हिंदी,अंग्रेजी,गणित,विज्ञान,संस्कृत। और अच्छी अच्छी जानकारी भी बताती और अच्छो पढ़ाती।
ज्योति वर्मा मेडम ने बताई के हम सब बच्चन को पढ़ात कक्षा पांच तक के।
अंजलि ने बताई के हम पांच तक के बच्चन को सब बिषय पढ़ात और बच्चन को इते निशुल्क पढ़ाओ जात उनसे कछु के रुपईया नई लए जात।
रामदेवी ने बताई के संस्था वाले बिल्कुल फ्री सेवा कर रए अब जिने पतो है सो आ रए और जिने अबे नईया पतो तो बे नई आत। और जो गरीब है सो बे अपने मोड़ी मोड़न को नई पढ़ा पा रए स्कूल में सो बे इते पढ़ा रए और जिन नों रुपईया है सो बे अपने बाहर पढ़ाबे पोचा रए। अब हम ओरे जोई सोचत के इते जो कछु सीख रए बोई बिलात है।
अजय मोहन कुशवाहा ने बताई के हमाओ लक्ष्य है के उत्तर प्रदेश के सब जिला में पांच पांच इन्टर कॉलेज खुलवाने है सम्राट अशोक के नाम से और बच्चन को एक से पांच तक और एक से आठ तक शुरूआती शिक्षा को सुधारवे के लाने हम जो संस्था खोल रए।
जीमे गरीब,असहाय,अनाथ बच्चन के लाने अच्छी व्यवस्था करे और कर रहे और हमाओ अभियान है के सभी जिलो में हम पहुच रहे है।
गरीब बच्चन की पढ़ाई आगे बढ़ सकें। आगे चल के बे भी अपनों भविष्य बना सकें अपने जीवन में आगे बढ़ सकें।
रिपोर्टर- सफीना
08/09/2016 को प्रकाशित

झांसी के सिमरावारी गांव में एक संस्था ने गरीब बच्चों के लिये स्कूल खुलवाया है जहां निशुल्क पढ़ाई होती है