खबर लहरिया झाँसी झांसी के खैलार में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में विश्वकर्मा पूजा के दिन लगता है मेला

झांसी के खैलार में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में विश्वकर्मा पूजा के दिन लगता है मेला

जिला झांसी, ब्लाक बबीना इते भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में साल भर में एक बार मेला लगत विश्वकर्मा जयंती पे। और जबई जामें घूमबे को देखबे को मौका मिलत। और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में जाबे के लाने कार्ड बनत अगर वो कार्ड नहीं हें तो अंदर नई जा सकत। बहार से आदमी जामे घूमबे के लाने आत। अगर कोऊ उनके घर को बामे काम करत जबई घूम पात नई तो नई घूमन देत।
स्वामी दीन वी एच इ एल कर्मचारी ने बताई के हम इते तीस साल से नौकरी कर रए। जा भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड सन 74 में खुली ती जामे ट्रांसफार्म बनत डीजल बनत लोहे को काम होत भोत काम होत लाईट को काम होत। बड़ी बड़ी मशीने लगी बिनकी 17 सितम्बर के दिन पूजा होत और आज सबको देखबे को मौका मिलत और मेला लगत।
मदीन ने बताई के हमे अबे तक पतो नई हतो के जामे का का काम होत कैसी हे भीतर। लेकिन जब हम गये हमने देखो तो भोत अच्छो लगत और भोत बड़ी बड़ी मशीने हे उते।
शालू खान ने बताई के इते भोत मशीने हे जिनसे हमें सीखबे को भी मिलत और देखबे को भी मिलत और मेला लगत सो घूमबे को मिलत। भोत आदमी आत जाय देखबे के लाने दूर दूर से ग्वालियर, कलकत्ता, मुंबई से आत देखबे के लाने।

रिपोर्टर- सफीना और कविता देवी

21/09/2016 को प्रकाशित

झांसी के खैलार गाँव में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में विश्वकर्मा पूजा के दिन लगता है मेला
साल का एक ही दिन है जब बाहर से लोग इस फैक्ट्री के अंदर जा सकते हैं