खबर लहरिया मनोरंजन जेल से हुई किताब प्रकाशित

जेल से हुई किताब प्रकाशित

नई दिल्ली। यहां की तिहाड़ जेल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा जेल परिसर है। तिहाड़ जेल के अनुसार उनका मुख्य उद्देश्य है कि कैदी सिर्फ सज़ा ना काटें पर साथ ही उनका जीवन भी बदले।
हाल ही में तिहाड़ जेल में रह रही चार महिलाओं की लिखी गई कविताओं की एक किताब को प्रकाशित किया गया। ‘तिनका तिनका तिहाड़’ में इन महिलाओं ने अपने संघर्षों और अन्य अनुभवों के बारे में लिखा है। साथ ही, कुछ महिलाओं ने जेल में ही रहते हुए कुछ तस्वीरें खींची हैं जिन्हें भी इस किताब में शामिल किया गया है।