खबर लहरिया ताजा खबरें जुनैद खान मामले में एडवोकेट जनरल पर जज ने लगाये आरोप

जुनैद खान मामले में एडवोकेट जनरल पर जज ने लगाये आरोप

फोटो साभार: फ्लिकर

हरियाणा के फरीदाबाद में चलती ट्रेन में 15 साल के जुनैद खान की हत्या मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाई एस राठौर ने राज्य के एडिशनल एडवोकेट जनरल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है
फरीदाबाद के अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश वाई एस राठौर ने कहा कि एडिशनल एडवोकेट जनरल नवीन कुमार कौशिक आरोपी के वकील को 24 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को हुई पेशी में गवाहों द्वारा पूछे जाने के लिए सवाल बता रहे थे
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाई एस राठौर ने कहा कि हरियाणा के एडिशनल एडवोकेट जनरल नवीन कुमार कौशिक का ये काम पेशेवर रूप से गलत है जज ने कहा कि एडिशनल एडवोकेट जनरल नवीन कुमार कौशिक के द्वारा किया गया काम कानूनी मर्यादाओं के खिलाफ और किसी वकील से अपेक्षित आचरण के विरुद्ध है
उन्होंने कहा एक वकील के लिए ये बेहद अनुचित है, खासकर क्योंकि वह हरियाणा के एडिटर जनरल के पद पर कार्यरत एक विधि अधिकारी हैं
जज ने कहा, अल्पसंख्यक समुदाय के एक लड़के ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े के दौरान मार दिया गया मारे गये लड़के को कथित तौर पर बहुसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने धार्मिक रूप से निशाना बनाया, इससे गलत संदेश जाता है और पीड़ित पक्ष के मन में असुरक्षा की भावना बढ़ेगी है
बता दें कि रमजान के महीनें में 15 साल के जुनैद खान और उसके दो चचेरे भाइयों पर चलती ट्रेन में भीड़ ने हमला कर दिया था जिसमें से इलाज के दौरान जुनैद की मौत हो गई थी जबकि उसके चचेरे भाई गंभीर रुप से घायल हो गए थे