खबर लहरिया बुंदेलखंड जिला ललितपुर के ठेकेदार और प्रधान एक दुसरे पर लगा रहे आरोप, पर समस्या का नहीं मिला समाधान

जिला ललितपुर के ठेकेदार और प्रधान एक दुसरे पर लगा रहे आरोप, पर समस्या का नहीं मिला समाधान

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी के खटौरा गांव के लोगों की शिकायत है कि गांव में आर सी सी सड़क तो बनी है लेकिन अधूरी बनीं है।गांव वालो के साथ प्रधान भी ठेकेदार पर पैसे खानें का आरोप लगा रहें हैं। गजरा का कहना है कि सी सी सड़क में बहुत कम सीमेंट लगाई गई। बाबूलाल का कहना है कि सीमेंट क्रेशर के गिट्टी में मिलाकर कम मात्रा में डाली है जिससे सड़क बहुत खराब बनीं हैं। भागवती का कहना है कि ठेकेदार पैसे खाकर चलें गयें है इस तरह की सड़क बनीं है कि उखड़ रहीं है।
पूर्व प्रधान रामदास का कहना है कि नाली में  जो बजरी लगाई है उसमें आधी मिट्टी मिली है। महरौनी के ठेकेदार गुंडागर्दी करते थे। ठेकेदार भागेश कुमार का कहना है कि तिरपन मीटर नाली और सड़क बनानें का टेंडर था उतना बना दिया है बाकी काम दूसरी बार टेंडर मिलनें पर होगा। यह काम जिला पंचायत से होता है।

रिपोर्टर-सुषमा

published on Dec, 2017