खबर लहरिया बुंदेलखंड जिला महोबा, कस्बा कुलपहाड़ के लोगों को बड़े दिन में मिला आवास का तोहफा

जिला महोबा, कस्बा कुलपहाड़ के लोगों को बड़े दिन में मिला आवास का तोहफा

बड़े दिन में मिला बड़ी खुशी का तोहफा क्योंकि सैंटा क्लांज बनें डूडा विभाग ने 25 दिसम्बर को जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर के कुलपहाड़ कस्बा के एक सौ चौरासी लोगों को काशीराम आवास दिए गये हैं।
राजन ने बताया कि वार्ड नम्बर एक से आठ तक के लोगों को आवास मिल चुका है।जब से योगी सरकार आये है तो अधिकारियों को आदेश दिया है कि गरीबों को जल्द से जल्द कलोनी दी जायें। मंजू का कहना है कि पच्चीस साल से किराये में रह रहे थे अब कलोनी मिल गई है तो अच्छा लगता है।
ममता का कहना है कि बहुत दिनों से किराये के घर में रहते थे कलोनी मिल गई है तो इसी में रहेगें। लल्लनराम ने बताया कि पहले किराया से रहते थे तो महीने में एक हजार रूपये लगते थे। ठेलिया चलाते हैं। तरशाना का कहना है कि हमारे पापा को कलोनी मिली है तो अच्छा लगता है और बहुत खुशी होती है कि सब लोग मिलजुल कर यहां रहेगें। शहरी आवास योजना के सहायक अभियंता अबरार अहमद का कहना है कि एक सौ चौरासी कलोनी बाँट दी गई है और अभी कुछ कलोनी बाकी हैं।

रिपोर्टर-श्यामकली

Published on Dec 26, 2017