खबर लहरिया ताजा खबरें छापामारी ने किया लोगों को परेशान, बिजली चोरी का चला अभियान देखिए वाराणसी जिले से

छापामारी ने किया लोगों को परेशान, बिजली चोरी का चला अभियान देखिए वाराणसी जिले से

जिला वाराणसी के नगर क्षेत्र कोनिया में बिजली चोरी का चला अभियान 26 मई को बिना किसी सूचना के भोर में लोगों के घरों में घुसकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। जब लोगों ने इसका विरोध किया, तो जन से मारने की धमकी दी।

राजकुमार ने बताया कि कोई जसूसी करने वाला है, जो हर महीने पैसा देता होगा। जसूसी करने वाले ने ही हमारे घर में छापा मरवाया है। दिन दहाड़े छत में चढ़ गये। मना करने पर हाथपाई करने लगे। हमने इज्जत से बाहर बुलाया बात करने को, तो फर्जी जान से मारने की धमकी दिए हैं। राजेश राजभर ने बताया कि डेढ़ लाख रूपये मांग रहे थे। इन्हीं के घर में झांक रहे थे। सबेरे से लोग अपने घर में कैसे हैं और क्या कर रहे हैं। ऐसे झाँकने के अधिकार तो किसी को नहीं है। एक महीने में भला एक बल्व और एक पंखा चलाने में एक हजार रूपये बिल कैसे हो गया। फूलमनी का कहना है कि खिड़की पर सीढ़ी लगाकर घर में घुसे हैं। किसी के बहन बेटी नहीं है क्या? उसी तरह हम भी किसी की बहन बेटी हैं। पन्द्रह से बीस चोरी से घर में घुसे हैं। सुपरिटेंडिंग इंजीनियर आरडी सिंह का कहना है कि हम लोग सुबह 4 बजे से अभियान चालू कर दिया है। जो भी लाइनें है, वो आलरेडी बाहर से दिखाई पड़ रही हैं, तो इसमें किसी के घर में घुसने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है। 65 घरों में कटिया लगी मिली हैं। उन लोगों में से बहुत लोग ऐसे भी थे, जो कनेक्शन लेने के बाद भी कटिया फसाये थे।लाइन लाइसेंस करने का जो अभियान चल रहा है। उसी अभियान के तहत हमने कटिया वालों को चेक किया है।    

रिपोर्टर: राजकुमारी

Published on May 31, 2018