खबर लहरिया राजनीति चीन में आवाज़ उठाना नहीं आसान

चीन में आवाज़ उठाना नहीं आसान

11-03-15 Desh Videsh - China Feminsts Arrested webबीजिंग, चीन। चीन में अपने हक के लिए आवाज उठाने वाली दस महिला कार्यकर्ताओं को महिला दिवस के दिन ही हिरासत में ले लिया गया। यह औरतें महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करती हैं।
चीन के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि इन औरतों को क्यों हिरासत में लिया गया था। रात होने तक पांच महिलाओं को छोड़ दिया गया पर बाकि पांच औरतें अब भी पुलिस की हिरासत में ही हैं।
इन औरतों के साथियों और इनकी वकील ने बताया कि घबराने वाली बात ये है कि पांच दिन गुज़्ार जाने के बाद भी इन औरतों को रिहा तो दूर, इन से ना तो किसी को बात करने दी गई और ना ही किसी की मुलाकात हुई है।