खबर लहरिया बुंदेलखंड चलिए ललितपुर, गेंदा के फूलों की खेती सीखने

चलिए ललितपुर, गेंदा के फूलों की खेती सीखने

जिला ललितपुर, गांव खिववांस गेंदे के फूल दिखने में सुंदर तो होते ही हैं,साथ ही उनको देखने से आँखों को सुकून मिलता है लेकिन इसकी खेती कैसे होती है?चलिये मिलाते है उस महिला से जो ललितपुर जिले के गांव में आठ साल से फूलों की खेती करती है।
लच्छी का कहना है कि फूलों की खेती करने के लिए सबसे पहले खेत जोतते हैं फिर गोबर की देशी खाद डालते हैं और बाद में सरकारी खाद भी डालते हैं भोपाल से बीज मंगाते हैं फिर उन बीजों को बोतें हैं और पानी देते हैंइस बार ग्यारह सौ बीज बोये हैं फिर धीरे-धीरे पौधे बड़े होतें हैं दस पन्द्रह दिन में फूल तोड़तें हैंएक बार में पांच सौ रूपये के फूल बेंचते हैंगेंदा के फूल पूजा शादी ब्याह और जयमाल सब जगह काम आते हैं

बाईलाइन-राजकुमारी

27/10/2017 को प्रकाशित