खबर लहरिया राजनीति ग्रामीण भारत के जमींदार हैं हिंदू !

ग्रामीण भारत के जमींदार हैं हिंदू !

(फोटो साभार - अजय सहाय)

(फोटो साभार – अजय सहाय)

नई दिल्ली। ग्रामीण भारत में हिंदू समुदाय के लोगों का जमीन पर सबसे ज्यादा कब्जा है। चाहें खेती पर मालिकाना हक हो या फिर घर, हिंदुओं ही सबसे ज्यादा मालिक हैं। यानी आज गांवों में हिंदू ही जमींदार हैं।
ग्रामीण इलाकों में जमीन पिचासी प्रतिशत हिस्से के मालिक हिंदू ही हैं। जबकि केवल ग्यारह प्रतिशत जमीन के मालिक मुस्लिम हैं। बाकी करीब चार प्रतिशत जमीन पर दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय की हिस्सेदारी है। यह आंकड़े देश की सालाना ग्रामीण विकास की 2013-14 की रिपोर्ट में सामने आए हैं। इस रिपोर्ट में दर्ज आंकड़ों के अनुसार हिंदू साल 2004-2005 और 2011-12 के बीच अल्पसंख्यक समुदायों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा घटी है। 2004-05 में हिंदू समुदाय का जमीन और घरों पर मालिकाना हक करीब बयासी प्रतिशत था, मुस्लिम समुदाय की हिस्सेदारी साढे ग्यारह प्रतिशत से थोड़ी ज्यादा और दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय की हिस्सेदारी साढ़े पांस प्रतिशत थी। जो कि साल 2011-12 के बीच घट गई।