खबर लहरिया जवानी दीवानी गोल्फर रणवीर सैनी ने स्पेशल ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता

गोल्फर रणवीर सैनी ने स्पेशल ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता

साभार: रणवीरसैनी.कॉम

14 साल के गोल्फर रणवीर सिंह सैनी ने स्पेशल ओलिंपिक में इतिहास रच दिया है। वह पहले ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने स्पेशल ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। 17 फरवरी को जीएफ गॉल्फ लेवल-2 ऑल्टरनेट शॉट टीम प्ले में रणवीर ने यह कारनामा कर दिखाया।
रणवीर और उनकी पार्टनर मोनिका जाजू ने नौ शॉट के दम पर हांगकांग और निप्पन के ऊपर जगह बनाई। इस प्रतियोगिता में 21 देशों ने भाग लिया था।
रणवीर सैनी की केवल यही एक बड़ी उपलब्धि नहीं है। दो साल पहले वह ऐसे पहले भारतीय बन चुके हैं जिन्होंने एशिया पसिफिक वर्ल्ड गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीते थे।
रणवीर दो साल की भी कम उम्र से ऑटिज्म से पीड़ित हैं। उन्हें खाना बनाना, पियानो बजाना और नंबर कैलकुलेट करना पसंद है, लेकिन उनको पहचान गॉल्फ ने दिलाई और उनकी उपलब्धि लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुकी है।