खबर लहरिया ताजा खबरें गूगल ने बनाया नकली ऐप्स को हटाने के लिए नई योजना

गूगल ने बनाया नकली ऐप्स को हटाने के लिए नई योजना

साभार: पिक्साबे

गूगल का प्ले स्टोर, जहां से हम सब अपने फ़ोन के लिए प्लीकेशन डाउनलोड करते हैं, कुल 218 मिलियन ऐप्स के साथ इस क्षेत्र की सबसे बड़ी ऑनलाइन दूकान है। लेकिन यहाँ ऐसे बहुत सारेप्लीकेशन हैं जो नकली हैं, गूगल ने ऐसे ही नकली ऐप्स को हटाने के लिए एक योजना बनाई है जो अपनी तकनीकी समझ के द्वारा सभी इन नकली ऐप्स को हटा देगा।
कंपनी का दावा है कि 250,000 से ज्यादा नकल वाले ऐप्स को हटा दिया गया था, जो अक्सर ट्रैफिक चोरी करने का प्रयास करते हैं।