खबर लहरिया ताजा खबरें गुजरात चुनाव में कूद पड़ा पाकिस्तान, मोदी के बयान को बताया शर्मनाक

गुजरात चुनाव में कूद पड़ा पाकिस्तान, मोदी के बयान को बताया शर्मनाक

साभार: एएनआई

गुजरात चुनाव में पीएम मोदी द्वारा पाकिस्तान को बीच में घसीट लाने की बात पर खुद पाकिस्तान सरकार ने इस पूरे मामले से खुद को अलग करते हुए जवाब दे दिया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने आरोपों पर कहा, ‘अपनी चुनावी बहस में भारत को पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए। साजिशों की बजाय अपने दम पर चुनावी जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे। ऐसे आरोप बेबुनियाद और गैरजिम्मेदाराना हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 दिसम्बर को गुजरात में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस पाकिस्तान के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
मोदी ने कहा था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर पाक के पूर्व विदेश मंत्री और उच्चायुक्त के साथ कांग्रेस नेताओं की मीटिंग हुई थी।
कांग्रेस ने पीएम मोदी के इन आरोपों को खारिज करते हुए मीटिंग में भारत और पाक के बीच संबंधों पर ही चर्चा करने की बात कही है।

इस खबर के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ  क्लिक करें…