खबर लहरिया जवानी दीवानी गर्लफ्रेंड बनाने की चाहत में लड़के ने लिया महिला कॉलेज में दाखिला

गर्लफ्रेंड बनाने की चाहत में लड़के ने लिया महिला कॉलेज में दाखिला

साभार: पिक्साबे

चाइना का रहने वाले एक लड़के ने गर्लफ्रेंड की चाह में लड़कियों के कॉलेज में एडमिशन(दाखिला) लेने का आवेदन पत्र दे डाला।
एक अंग्रेजी ऑनलाइन अख़बार के अनुसार, पूर्वी चाइना के रहने वाले युवक की कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी और इसलिए 18 साल का यह युवा गर्लफ्रेंड पाने की चाह में बिजिंग की चाइना वूमन यूनिवर्सिटी(महिला कॉलेज) में दाखिला लेने पहुंच गया।
यह यूनिवर्सिटी हर साल 1500 लड़कियों के एडमिशन के लिए आवेदन मांगती है। हालांकि इसमें एक फीसदी कोटा लड़कों के लिए भी होता है, इसी में इस युवक ने भी एडमिशन के लिए अप्लाई कर दिया।
एडमिशन के बाद सभी लड़कों से यहां आने के संबंध में पूछा जाता है और उनका इंटरव्यू भी लिया जाता है। जब उस युवक से पूछा गया तो उसने सीधा सा जवाब देते हुए कहा है कियहां एडमिशन लेकर एक गर्लफ्रेंड ढूंढना आसान है”
युवक का यह इंटरव्यू एक छात्र ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर डाल दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। युवक ने यह भी कहा कि इस स्कूल में काफी सारी लड़कियां हैं, मैं अगर यहां पढ़ता हूं तो मेरी गर्लफ्रेंड ढूंढने की समस्या दूर हो सकती है।
हालाँकि यह यूनिवर्सिटी सभी विषयों में डिग्री देती है लेकिन सिर्फ आर्ट फैकल्टी(कला संकाय) ही युवकों को प्रवेश देती है, जिससे वह यहां दाखिला ले सकते हैं।