खबर लहरिया मनोरंजन खेल कूद

खेल कूद

पीटर सेगन (फोटो साभार: लुइस बारबोसा | विकिपीडिया)

पीटर सेगन (फोटो साभार: लुइस बारबोसा | विकिपीडिया)

इस साल की जीत पीटर के नाम

कैलिफोर्निया, अमेरिका। हर साल अमेरिका में होने वाली टूर ऑफ कैलिफोर्निया नाम की सायकिल की प्रतियोगिता में इस साल के विजेता स्लोवाकिया देश के पीटर सेगन रहे।
आठ दिन चलने वाली इस दौड़ में भाग लेने वालों को अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक हज़ार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी होती है। हैरानी की बात ये है कि सेगन और दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतियोगी के बीच केवल तीन सेकण्ड का फासला था।

ओलंपिक में नारंग की पक्की दावेदारी
भारतीय निशानेबाज गगन नारंग ने अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में चल रहे आई.एस.एस.एफ वर्ल्ड कप में 20 मई को पचास मीटर राइफल से निशान साधने की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।

इस जीत के बाद अब उन्होंने 2016 में ब्राजील के रियो शहर में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों मे अपनी पक्की जगह बना ली। लंदन ओलंपिक में दस मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतने वाले नारंग कुल एक सौ पिचासी अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे। जबकि स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के माइकल मैकफैल पहले स्थान पर रहे। नॉर्वे के ओले क्रिस्टियन ब्राइन ने रजत पदक जीता। कुल मिलाकर अब यह तीनों ओलंपिक के मजबूत दावेदार हो गए हैं।