खबर लहरिया ललितपुर खबर लहरिया की खबर का असर, ललितपुर जिले के क्योलारी गांव में पंद्रह दिन में बनवाया गया शौचालय

खबर लहरिया की खबर का असर, ललितपुर जिले के क्योलारी गांव में पंद्रह दिन में बनवाया गया शौचालय

23 अक्टूबर 2017 को प्रकाशित

जिला ललितपुर,गांव क्योलारी। यहां सरकारी योजना के तहत पचास लोगों के नाम शौचालय आये थे। शौचालय तैयार भी हो गया था।लेकिन लेखपाल को रिश्वत न देने पर लेखपाल ने शौचालय तोड़ दिया था। इस खबर को खबर लहरिया ने सितम्बर 2017 में कवर किया था।तब पन्द्रह दिनों के अंदर शौचालय फिर से बनवाया गया।

रानीबहु बताया कि शौचालय टूटने से बहुत परेशानी होती थी हम महिलाओं को शौचालय के लिए बाहर जाना पड़ता था। अवतार सिंह का कहना है कि खबर लहरिया में खबर निकलने से हमें यह फायदा हुआ है अधिकारों ने हमारी बात सुनी और हमारे लिए फिर से शौचालय बनवाया।

अमान सिंह का कहना है कि मीडिया में सब से कहा था खबर लहरिया में खबर निकलने के चार दिन बाद हमारे पास फोन आया था। तब लेखपाल ने अपनी गलती मानी और फिर से शौचालय बनवाया।

प्रधान लाखन सिंह का कहना है कि ऐसा सुधार पहले नहीं हुआ था खबर निकलने  के कारण सुधार हुआ है शौचालय ऐसे ही बनते रहैं।

बाईलाइन-सुषमा