खबर लहरिया पानी और स्वच्छता खबर लहरिया की खबर का असर, ललितपुर जिले में हैण्डपम्प बनाने वाले मजदूरों को मिली मजदूरी

खबर लहरिया की खबर का असर, ललितपुर जिले में हैण्डपम्प बनाने वाले मजदूरों को मिली मजदूरी

पिछले चार महीनें से जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी में हैन्डपम्प बनानें वालेन मजदूरों की मजदूरी नहीं मिल रही थी। ये खबर, खबर लहरिया में 27 अक्तूबर को प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद मजदूरों को मजदूरी मिलनें लगी हैं। जिससे मजदूर नहुत खुश हैं।
मजदूर नाथूराम पाल का कहना है कि अब मजदूरों को मजदूरी मिलने लगी हैं। खबर लहरियामें खबर निकलने से उच्च अधिकारी जागरूक हुए है, इससे मजदूरों को मजदूरी मिली हैं। जिससे गरीबों के चेहरों में मुस्कान आयी हैं। खबर लहरिया की पत्रकारिता निष्पक्ष है, दूसरे पत्रकार हमारी खबर नहीं निकालते हैं।
कल्यान का कहना है कि चार महीने से हर महीनें पैसे आ जाते है। पचपन सौ दे रहे है और तीन हजार जीएसटी के काट रहे है। हरी ने बताया कि मजदूरों को पचपन सौ और हमें दस हजार मिलते है। पम्प चालक कृपाल का कहना है कि मजदूरों को हर महीनें पैसे मिल जाते हैं। काम के हिसाब से सबकों अलग-अलग पैसा मिलता हैं।

रिपोर्टर- सुषमा

इस खबर की पहली रिपोर्टिंग देखने के लिए यहाँ  क्लिक करे…

Published on Jan 31, 2018