खबर लहरिया बुंदेलखंड खंडहर बन गया है ललितपुर जिले के कोरवास गांव का प्राथमिक विद्यालय, देखें कैसे ?

खंडहर बन गया है ललितपुर जिले के कोरवास गांव का प्राथमिक विद्यालय, देखें कैसे ?

विद्यालय को ही बच्चों की किताब बना देने की सोच के साथ उसकी दीवारों को ज्ञान की बातों से भर दिया। लेकिन ललितपुर जिले के महरौनी ब्लाक के कोरवास गांव के खुडन मजरे के प्राथमिक विद्यालय में रंगाई पुताई नहीं होनें से ज्ञान से भरी ये दीवारें धुंधली हो रहीं हैं। विद्यालय की चारदीवारी भी टूट गई हैं।
खाना बनानें वाली हंद्दी का कहना है कि प्रधान से कोई पुताई के लिए कहता नहीं है। पुताई के लिए और मास्टर भी ऐसे है।बाउंड्री नहीं है न गेट लगा है और रसोईघर भी टुटा पड़ा है। यशोदा का कहना है कि यहां इस तरह का प्रधान है कि जब सब कुछ खत्म हो जायेगा तब काम करायेगा। अंजू ने बताया कि मास्टर और प्रधान स्कूल मरम्मत का पैसा खर्च कर डाला हैं। बलराम का कहना है कि प्रधान पुतवाई नहीं करवाता है। मास्टर बोलतें है हम भाजपा के है हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा।
मास्टर राजेन्द्र कुमार का कहना है कि स्कूल की पुताई का पैसा नहीं आया है।
एसडीएम धीरेन्द्र प्रताप का कहना है कि यह मामला हमारी जानकारी में नहीं था अब जानकारी हुई है तो विद्यालय में जांच कराई जायेगी।
रिपोर्टर-राजकुमारी

Published on Dec 14, 2017