खबर लहरिया मनोरंजन क्यों जुगनू चमकते हैं

क्यों जुगनू चमकते हैं

11-12-14 Mano - Jugnuजुगनू चमक कर अपना प्रेम जताते हैं। वो अपने को बचाने कि लिए चमकते हैं। जुगनू खाकर शिकारी पछतायेगा ही। इतने कड़वे होते हैं जुगनू। लेकिन मेंढक को जुगनू खाना पसंद है।
पर जुगनू खुद कैसे चमकते हैं? जुगनू के पेट के निचले हिस्सा में कई नालियां हैं जिनमें हवा होती है। यहां खास रस और पदार्थ भी होते हैं। ये हवा से मिलते हैं और निकल पड़ती है रौशनी। इसकी किरणें शरीर के अंदर जाती हैं और टकराती है एक खास तरह की परत से। ये परत आईने की तरह काम करती है। रौशनी को बाहर की तरफ फेंकती है और चमक उठता है जुगनू।