खबर लहरिया मनोरंजन क्या आसमान से आया सोना?

क्या आसमान से आया सोना?

(फोटो साभार - विकिपीडिया )

(फोटो साभार – विकिपीडिया )

सोने को पाने की चाहत भला किसमें नहीं होती। इन दिनों लगातार महंगाई बढ़ रही पर लोग सोना खरीदना नहीं छोड़ते।
अगर हम आपसे कहें कि दरअसल ये सोना आसमान से आता है तो नहीं मानेंगे न। लेकिन सोना कहां से आता है, इस बात को लेकर चल रहे एक अध्ययन के अनुसार अचानक से कभी-कभार टूटकर गिरने वाले तारों के साथ ही सोना धरती पर पहुंचता है। वैज्ञानिकों की भाषा में इसे उल्कापिंड कहतें हैं। विदेशी वैज्ञानिक जौन एमस्ली का दावा है कि सोना कुछ और नहीं अंतरिक्ष से धरती पर गिरने वाले उल्कापिंड हैं।
एक दूसरे वैज्ञानिक विलबोल्ड ने कहा कि आज से करीब साढ़े चार अरब साल पहले धरती बनी थी। जब धरती के मुख्य हिस्सा बन गया तो इसके बाद उसके ऊपर उल्कापिंडों की बौछार हुई। इन टूटते तारों में कुछ मात्रा में सोना था। हालांकि सोना आखिर कहां से आया अभी इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए कई शोध किए जा रहे हैं।