खबर लहरिया राजनीति केशव प्रसाद मोर्य ने योगी के सामने रखा ‘प्रयाग लिंक एक्सप्रेसवे’ बनाने का प्रस्ताव

केशव प्रसाद मोर्य ने योगी के सामने रखा ‘प्रयाग लिंक एक्सप्रेसवे’ बनाने का प्रस्ताव

साभार: केशव प्रसाद मोर्य/ट्विटर

उत्तर प्रदेश सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से एक 100 किलोमीटर का रास्ता इलाहाबाद तक पहुंचाने की योजना बना रही है।
राज्य सरकार ने प्रस्तावितप्रयाग लिंक एक्सप्रेसवेके लिए एक स्टडी कराने का आदेश किया है। यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बोर्ड की जनवरी में हुई मीटिंग में इलाहाबाद के रहने वाले केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद के लिए लिंक एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव दिया था। इसकी शुरुआत अगले वर्ष जनवरी में होने वाले कुंभ मेले से पहले शुरू करने की योजना है।
मौर्य पहले इलाहाबाद के पास मौजूद फूलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद थे। वह उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री भी हैं। यह विभाग राज्य में अधिकतर सड़कों और पुलों का निर्माण करता है। इसी मीटिंग में उपमुख्यमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से तीर्थनगरी प्रयाग को जोड़ने की इच्छा जताई।
प्रस्तावित एक्सप्रेसवे लिंक चार लेन का होगा और इसे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुल्तानपुर के नजदीक से इलाहाबाद के लिए बनाया जा सकता है। इस क्षेत्र में अभी मौजूद हाइवे खराब स्थिति में है और इस वजह से इस दूरी को पूरा करने में तीन घंटे लगते हैं।
बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे लिंक से यह सफर घटकर लगभग एक घंटे का हो सकता है।