खबर लहरिया बुंदेलखंड काशीराम कॉलोनी में घर तो मिल गया लेकिन बिजली कहाँ हैं? देखिये महोबा जिले में कुलपहाड़ की कहानी

काशीराम कॉलोनी में घर तो मिल गया लेकिन बिजली कहाँ हैं? देखिये महोबा जिले में कुलपहाड़ की कहानी

 25 दिसम्बर 2017 को महोबा जिले के कुलपहाड़ कस्बा की कलोनी में लोगों को घर तो मिल गया हैं लेकिन लोगों का आरोप है कि कलोनी तो मिली है लेकिन हमें अभी तक बिजली नहीं मिली है। विभाग इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है, इससे बच्चों की पढ़ाई पर बहुत असर पड़ता है।
राजन का कहना है कि घर तो मिला है किन्तु पानी और बिजली की व्यवस्था नहीं है। यहां रात में सांप बहुत निकलते हैं। हैदर मंसूरी का कहना है कि लोग बिजली का बिल देने को तैयार है लेकिन फिर भी बिजली नहीं लगवाई जा रही है। अधिकारी आश्वासन बस देतें है।
डूडा अधिशाषी अधिकारी अबरार अहमद का कहना है कि आवंटन पत्र जारी किया है, लोग उसे बिजली विभाग को दिखाकर गरीबी वाले कनेक्शन करा सकते है और पानी की व्यवस्था जल निगम करेगा।

रिपोर्टर- श्यामकली

Published on Mar 15, 2018