खबर लहरिया बुंदेलखंड कहाँ है सफाई कर्मी? ललितपुर का पारौल गांव है गंदगी से परेशान

कहाँ है सफाई कर्मी? ललितपुर का पारौल गांव है गंदगी से परेशान

ललितपुर जिले के परौल गांव में कोई सफाई कर्मचारी नहीं है, जिससे जगह-जगह गन्दगी फैली रहती है। यहां का सफाई कर्मी एक साल से गायब है।
नीलेश परिहार का कहना है कि यहां पर इतनी गन्दगी है कि पूरा मुहल्ला परेशान है। अभी तक कोई सफाई कर्मी यहां नहीं आया है न हमारी सुनवाई हो रही है।मास्टर विजय बहादुर अहिरवार ने बताया कि यहां अमित राठौर सफाई कर्मी के पद पर है वो एक दिन आया था तब थोड़ी सफाई की कहा किसी मजदूर से सफाई करवा लें मैं पैसे दे दूंगा, तब मैंने चार सौ रूपये देकर सफाई करवा ली थी। तब से वह नहीं आया है। गांव और स्कूल की सफाई के लिए दूसरे सफाई कर्मी से सफाई करवाते है। सफाई न होने से गांव में मलेरिया की बीमारी फैलती है।
प्रधान चन्दन सिंह का कहना है कि दरखास दी है लेकिन अभी कोई सुनवाई नहीं हुई है। एडीओ पंचायत एल.एल. झा ने सफाई कर्मी की जानकारी देने से साफ मना कर दिया है।

रिपोर्टर- राजकुमारी

Published on Feb 1, 2018