खबर लहरिया जवानी दीवानी कश्मीर के बर्तन बेचने वाले के बेटे ने किया आई आई टी में टॉप

कश्मीर के बर्तन बेचने वाले के बेटे ने किया आई आई टी में टॉप

साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

उत्तरी कश्मीर में बारामुला के रहने वाले 19 वर्षीय तरनदीप सिंह के लिए इस बार उनका जन्मदिन कुछ खास था, क्योंकि 12 जून को जन्मदिन की वर्षगांठ से पूर्व ही आईआईटी परीक्षा में सफल रहे विद्यार्थियों में उनका भी नाम आया।

इस साल कश्मीर से आईआईटी की परीक्षा में सफल रहे सभी विद्यार्थियों में तरनदीप अव्वल रहे है। देशभर में हुई इस प्रतियोगियों में उनका 872वां स्थान रहा है।

बारामुला के कांसीपोरा के रहने वाले तरनदीप ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि कानुपर, खड़गपुर या दिल्ली में इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मुझे प्रवेश मिलेगा।

बर्तन व्यापारी तेजेंद्र सिंह के पुत्र तरनदीप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जब वे दसवीं कक्षा में पढ़ रहे थे, तब उन्होंने अपने स्कूल के कुछ पुराने छात्रों के आई आई टी में सफलता पाने के बारे में सुना। और तब से ही उन्होंने तय किया कि वे भी इसी रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे।