खबर लहरिया मनोरंजन कर्नाटक मंत्री ने बचाया सात लोगों को

कर्नाटक मंत्री ने बचाया सात लोगों को

(फोटो साभार - विकिपीडिया )

(फोटो साभार – विकिपीडिया )

दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य के मंत्री के ड्राइवर ने बचाया सात डूबते लोगों को। 17 सितम्बर 2013 को राज्य के शिक्षा मंत्री किम्माने रत्नाकर अपने निवास स्थान तीर्थाल्ली से राजधानी बंगलूर जा रहे थे जब अचानक उनकी गाड़ी से आगे तेज़ी से दूसरी गाड़ी निकली। गाड़ी में 7 लोग थे, एक साल भर का बच्चा भी था। बारिश का समय था और उनकी गाड़ी पलटकर एक टंकी में डूबने लगी। मंत्री ने गाड़ी रुकवाई और उनके ड्राइवर चंद्रू ने फौरन कूदकर महिलाओं और बच्चे को पानी से निकाला। मदद से बाकी लोग भी निकाले गए। मंत्री की रक्षा के लिए जो चार सिपाही थे उन्हें तैरना नहीं आता था। मंत्री ने अपने ड्राइवर की तारीफ करते हुए कहा कि उस परिवार की किस्मत अच्छी थी कि चंद्रू को तैरना आता था।