खबर लहरिया राजनीति कमल हासन बना सकते हैं अपनी नई राजनीतिक पार्टी

कमल हासन बना सकते हैं अपनी नई राजनीतिक पार्टी

फोटो साभार: विकिपीडिया

तमिल फिल्मों के सुपरसितारे कमल हासन आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में अपनी राजनीतिक पार्टी का एलान कर सकते हैं।
एक अंग्रेजी अख़बार के अनुसारकमल हासन ने यह स्वीकार करते हुये कहा कि उनका झुकाव डीएमके या किसी और पार्टी की तरफ नहीं है। वे मध्य मार्ग चुनना चाहते हैं।
वहीँ, पार्टी सुत्रों का कहना है कि कमल हासन  इस साल के अंत तक तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत में थर्ड फ्रंट का चेहरा बनकर सामने आयेंगे।
सुत्रों ने बताया कि नवंबर में होने वाले आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन वहीं कमल हासन के करीबियों ने इस बात को सिरे से खारिज कर दी है।
बता दें कि पिछले दिनों कई दिनों से कमल हासन ने राजनीति में उतरने का औपचारिक ऐलान कर दिया था। हालांकि किस दल में जाएंगे या क्या करेंगे, इस बारे में तो कुछ नहीं कहा गया था। लेकिन इतना जरूर संकेत दिया गया था कि  उनकी राजनीति का रंग भगवा नहीं होगा। इसके बाद वह केरल के कई लेफ्ट नेताओं से भी मिल कर इस आंदेशों को खारिज कर दिया था।
अख़बार की  रिपोर्ट के अनुसारसुपरस्टार कमल हासन के पास खुद की पार्टी बनाने के लिये और पार्टी के संचालन के लिये पर्याप्त धन नहीं है।