खबर लहरिया मनोरंजन एक वोटर के लिए मतदान केंद्र

एक वोटर के लिए मतदान केंद्र

voteअहमदाबाद। यहां पर केवल एक वोटर के लिए बनाया जाता है मतदान केंद्र। गुजरात के अहमदाबाद स्थित गिर क्षेत्र के वन के बीचो बीच स्थित बैनजी नाम की एक जगह में रहने वाले केवल एक व्यक्ति के लिए मतदान केंद्र बनाया जाता है।  यहां के एक मंदिर के साठ साल के पुजारी भारतदास दर्शनदास ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले 2004 और 2009 में भी वोट डाले थे। विधानसभा चुनाव 2007 और 2012 में भी वोट डाले थे। चुनाव आयोग के अनुसार दो किलोमीटर के दायरे में मतदान केंद्र ज़रूर होने चाहिए। इसलिए हर बार चुनाव आयोग की टीम 35 किलोमीटर का सफर तय करके एक वोट डलवाने के लिए भारतदास के पास पहुंचती है।