खबर लहरिया मनोरंजन एक आखिरी बार – सचिन तेंदुलकर

एक आखिरी बार – सचिन तेंदुलकर

(फोटो साभार - विकिपीडिया )

(फोटो साभार – विकिपीडिया )

मुम्बई। 14 से 18 नवंबर 2013 क्रिकेट के खेल के इतिहास में अमिट छाप छोड़ जाएंगे। ये वह पांच दिन हैं जब सचिन तेंदुलकर आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने उतरे। 15 नवंबर की सुबह पहली पारी में सचिन ने चैहत्तर रन बनाए जिसमें बारह चैके मौजूद थे। सचिन ने साल 1989 से आज तक क्रिकेट की दुनिया को कई अनमोल पल दिए हैं।

भारत वेस्ट इंडीज़ पर हावी

कोलकाता और मुम्बई। दुनिया भर की नज़रें भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता पर है क्योंकि यह सचिन तेंदुलकर की आखिरी प्रतियोगिता है।
6 से 10 नवंबर के बीच कोलकाता शहर में पहला पांच दिवसीय मैच हुआ। बेहतरीन गेंदबाज़ी से भारत ने तीन दिन में ही वेस्ट इंडीज़ को एक पारी और इक्यावन रन से हराया। तेज़ गेंदबाज़ी का एक नया सितारा मुहम्मद शमी इस मैच में भारत के लिए चमका। शमी ने मैच में कुल नौ विकेट लिए।
सचिन को अलविदा कहने के दुख को लगातार जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने कुछ कम किया है। पिछले महीने भारत आई औस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के भी भारत ने छक्के छुड़ा दिए थे।