खबर लहरिया मनोरंजन एक अनोखा परिवार

एक अनोखा परिवार

13-02-14 Mano - Vancouver baby

समलैंगिक महिला जोड़े ऐना रिचर्ड्स और उसकी बीवी डेनिएल

वेंकूवर, कनाडा। कनाडा देश के वेंकूवर शहर की एक बच्ची के जन्म प्रमाणपत्र पर माता पिता के रूप में अब तीन लोगों का नाम है। यह सम्भव हो सका क्योंकि कनाडा में पिछले साल ही एक कानून बनाया गया जिसके अनुसार एक बच्चे के कानूनन चार माता पिता तक हो सकते हैं।
यह बच्ची है समलैंगिक महिला जोड़े ऐना रिचर्ड्स और उसकी बीवी डेनिएल विले की। दोनों के दोस्त शॉन कंगरो इस बच्ची के जैविक पिता हैं। ऐना और विले को जब बच्चे की इच्छा हुई तो शॉन आगे आया और विले ने एक इंजेक्शन की मदद से गर्भ   धारण किया।
इस कानून ने यह संभव किया कि शाॅन कानूनन रूप से इस बच्ची के परिवार का एक हिस्सा बन पाए। शॉन का कहना है ‘अचानक ऐना और विले का पूरा परिवार मेरा परिवार बन गया है। इस बच्ची के ज़रिए तीन परिवार जुड़ गए हैं।’