खबर लहरिया महिलाओं के खिलाफ हिंसा एंटी रोमियो स्क्वाड का बयां, 9 महीने में हर दिन दर्ज हुए 6 केस

एंटी रोमियो स्क्वाड का बयां, 9 महीने में हर दिन दर्ज हुए 6 केस

साभार: पिक्साबे

यूपी में योगी सरकार की मजबूत पहल रोमियो स्क्वाड के आंकड़े सामने आए हैं।  जिसके अनुसार हर दिन मनचलों के खिलाफ 6 केस दर्ज किए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, 9 महीने की अवधि में 3003 लोगों पर शिकंजा कसा गया है।  योगी सरकार इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है और गणतंत्र दिवस के मौके पर इसकी लिस्ट जारी की जाएगी।
2017 विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार के दौरान बीजेपी ने सूबे में महिला सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाया था।  जिसके तहत पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में भी एंटी रोमियो स्क्वाड के गठन वादा किया गया था।
ये रिपोर्ट 22 मार्च से 15 दिसंबर के बीच की है।  इस दौरान 9 33 लाख लोगों को चेतावनी दी गई है और 21 लाख लोगों की जांच की गई है।  जबकि 1706 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
रिपोर्ट जो भी हो लेकिन इसके गठन के बाद से तमाम जगहों से ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं, जिससे स्क्वाड को आलोचना का सामना करना पड़ा था।