खबर लहरिया ताजा खबरें उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई से प्लास्टिक पर पाबंदी

उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई से प्लास्टिक पर पाबंदी

साभार: योगी आदित्यनाथ/ ट्विटर

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्लास्टिक पॉलिथिन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने प्रदेश में 15 जुलाई से प्लास्टिक बैन का आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद यूपी प्लास्टिक बैन करने वाला देश का 19वां राज्य बन गया है।

योगी सरकार ने 50 माइक्रॉन से पतली पॉलिथिन को सूबे में इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यही नहीं, पॉलिथिन के बैन लगाने के साथ-साथ इस नियम का उल्लंघन पर 50 हजार रुपये तक का जुर्मना लगाए जाने की बात हुई थी।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके लिखा है कि 15 जुलाई से प्लास्टिक के कप, ग्लास और पॉलिथीन का इस्तेमाल किसी भी स्तर पर न हो। इसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी होगी।

बता दें इससे पहले दिसंबर 2015 में अखिलेश सरकार ने सूबे में पॉलिथिन थैली पर प्रतिबंध लगाया था।