खबर लहरिया जवानी दीवानी आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2018 तक बढ़ी

आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2018 तक बढ़ी

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं से आधार को अनिवार्य रूप से लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 मार्च, 2018 कर दी जाएगी, लेकिन यह छूट सिर्फ उन लोगों को दी जाएगी, जिनके पास अब तक आधार नहीं है।
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस संबंध में केंद्र सरकार शुक्रवार, 8 दिसंबर को अधिसूचना जारी करेगी।
हालांकि अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट को यह भी बताया कि आखिरी तारीख आगे बढ़ा दिए जाने के बावजूद मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवाने की आखिरी तारीख सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 6 फरवरी, 2018 ही रहेगी।
दरअसल याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया था कि आधार मामले की सुनवाई नवंबर के आखिरी हफ्ते में होनी थी, सो, अब कम से कम अंतरिम आदेश जारी करने के लिए जल्द सुनवाई की जाए, क्योंकि विभिन्न योजनाओं के लिए आखरी तारीख  31 दिसंबर है, जो काफी करीब गई है।