खबर लहरिया बुंदेलखंड जिनके साथ होता है छुआछूत वो करने लगे हैं छुआछूत, महोबा जिले के सिरमोन गांव में

जिनके साथ होता है छुआछूत वो करने लगे हैं छुआछूत, महोबा जिले के सिरमोन गांव में

कहने को तो जमाना कहाँ से कहाँ पहुंच चूका है लेकिन अभी भी पुरानें रीति रिवाज सुनने को मिल जाते हैं।महोबा जिले के सिरमोन गांव में दलित बस्ती के लोग बसोर जाति के लोगों को हैन्डपम्प से पानी नहीं भरनें देते हैं। इसलिए 27 दिसम्बर को बीडीओ को दरखास देकर हैन्डपम्प बनानें की मांग की है। हैन्डपम्प तीन महीने से बिगड़ा पड़ा है। बीडीओ महिमा विद्यार्थी का कहना है कि जल्द ही मैकेनिक भेजकर हैन्डपम्प बनवा दिया जायेगा।
किशोरीलाल का कहना है कि हमारी बस्ती का हैन्डपम्प बिगड़ा है। दूसरी बस्ती के लोग छुआछूत के कारण हमें पानी नहीं भरनें देते हैं। राखी का कहना है कि हैन्डपम्प में नहाने जाते है तो नहाने नहीं देते है। इसलिए स्कूल जानें में देर हो जाती है। कुवार बाई और गेदरानी का कहना है कि हैन्डपम्प के पास बहुत देर तक खड़े रहते हैं।जब वो सब लोग पानी भर लेते है तब हमें पानी भरने देते हैं।
रिपोर्टर- श्यामकली

Published on Jan 8, 2018